थाने में बंद कर युवक को दिया थर्ड डिग्री, लाइन हाजिर

0
73
महराजगंज।  निचलौल थाना क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर पर थर्ड डिग्री के तहत पीटने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवक राज मद्धेशिया ने आरोप लगाया है कि थाने में तैनात एसआई रितेश गौंड व पंकज यादव ने उसे बेरहमी से पीटा। घटना के बाद पीड़ित ने विधायक सिसवा को पत्र लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है।
पीड़ित के अनुसार, उसे साइकिल चोरी के आरोप में थाने बुलाया गया था। उसने बताया कि थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे फोन कर बुलाया था और जैसे ही वह थाने पहुंचा, उसे हवालात में बंद कर दिया गया। वहां एसआई रितेश गौण ने उसे थर्ड डिग्री के तहत बेरहमी से पीटा। पीड़ित का कहना है कि एक लड़की ने उसे साइकिल चोरी के आरोप से इंकार किया था, फिर भी उसे आरोपित किया गया। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच सीओ निचलौल अनुज सिंह को सौंप दी है। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, जहां आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here