ओबरा में प्रेस कार्यालय का ताला तोड़ चोर उठा ले गये सामान 

0
116

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ओबरा । ओबरा नगरी में इन दिनों हिरोईनची और कबाड़ियों का आतंक पसरा हुआ है। वीआईपी रोड कान्वेंट स्कूल के सामने ओबरा शापिंग काम्प्लेक्स में स्थित संयुक्त प्रेस कार्यालय का ताला एवं दरवाजा तोड़कर नशेड़ियों ने कार्यालय में रखा कम्प्यूटर सेट, सीलिंग फैन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रीकल तथा लोहे का सामान सहित अन्य ज़रुरी उपयोग का सामान उठा ले गये। बुधवार अपराह्न आफिस खोलने पहुंचे पत्रकारों ने ताला और दरवाजा टूटा पाया तथा अंदर से आफिस का सामान गायब देख डायल 112 को इसकी सूचना दी। कार्यालय की टांड़ पर कार्टून में रखा सामान फर्श पर बिखरा मिला।
आफिस में रखा रिवाल्विंग चेयर, कुर्सियां समेत अन्य जरुरी सामान भी गायब था। टांड़ पर रखे कुछ दैनिक उपभोग की चीजें उठा ले गये तथा टांड़ पर रखे अन्य बेकार सामान फर्श पर बिखरा गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया इस दौरान यह भी प्रकाश में आया कि शापिंग काम्प्लेक्स में कार्यालय के सामने लोहे की रखी एक बड़ी गुमटी का आधा हिस्सा एंगिल और उसकी लोहे की चद्दर भी चोर काट लें गये। इसी कैम्पस में मौजूद एक स्वीट हाउस की ड्रम नुमा भट्टी और लोहे की जाली और अन्य लोहे की सामग्री भी चोर उठा ले गए।
स्टेट मीडिया के ज़िला प्रभारी पत्रकार कमाल अहमद ने घटना की जानकारी ओबरा थाने में दे दी है।
थानाध्यक्ष ओबरा ने छानबीन हेतु तत्काल ही पुलिस टीम को संदिग्धों की जांच पड़ताल के लिए रवाना कर दिया।
आसपास पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि ओबरा शॉपिंग कंपलेक्स में शाम होते ही नशेड़ियों और कबाड़ियों का जमावड़ा हो जाता है। परियोजना प्रशासन और दुसान पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन भी कबाड़ चोरों से त्रस्त है।
चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि रात्रि में गस्ती पर तैनात पुलिसकर्मियों का और उनके हूटर का भी इन्हें कोई डर नहीं है। नगर में कबाड़ चोरों का आतंक इस कदर पसरा हुआ है कि वह बड़े बड़े सामान भी उठाकर ले जा रहे हैं और कबाड़ के दुकानदार भी चोरी का सामान खरीद ले रहा है जिससे कानून व्यवस्था पर बार-बार सवालिया निशान उठता रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here