बीती रात्रि एक मकान को चोरों ने बनाया निशाना

0
168

अवधनामा संवाददाता

सोने के जेवरात हजारों रुपए नगद किया पार

बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एजाज अहमद पुत्र मेराज अहमद के मकान को अपना निशाना बनाया है। जिसमें रात्रि में बक्सा वी बैग को छत पर लेकर पहुंचे, और वहां पर बक्से का ताला तोड़कर एक तोला सोना में सोने की टाप्स हाथ की अंगूठी वह 15000 नगद उड़ा ले गए, वहीं कुछ घरेलू सामग्री भी ले गए, जैसे ही सुबह मकान मालिक की नींद खुली तो छत पर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। बक्सा बैग खुला पड़ा तो मकान मालिक के होश उड़ गए, वही मकान मालिक ने बबेरू कोतवाली पहुंचकर चोरी की घटना की सूचना दिया है। वहीं पुलिस ने तहरीर लेते हुए चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की स्थिति का जायजा लिया, और चोर का पता लगाने पर टीम लगा दी गई है।ं

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here