चोरों ने 5 घरों को बनाया अपना निशाना

0
254

अवधनामा संवाददाता

सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी किया पार

बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के टोली पुरवा के तीन घर व मंझिवा गांव के दो घरों को चोरों ने बीती शनिवार की रात निशाना बनाया है। इस तरह से बबेरू कोतवाली क्षेत्र में लगातार एक ही रात में पांच घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है, इस समय चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है, चोरी करने को लेकर एक भी डर नहीं लग रहा है। और लगातार पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात व नगद रुपए पार कर रहे हैं, वही मकान मालिकों के द्वारा बबेरू कोतवाली पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के टोली पुरवा के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र विजयपाल, राममूरत पुत्र जगमोहन, रामगोपाल पुत्र शिव मोहन प्रजापति के द्वारा बबेरू कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया है। कि शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने तीनों घरों को अपना निशाना बनाया है। जिसमें बक्से अलमारी के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपया अज्ञात चोर उड़ा ले गए, वहीं कोतवाली क्षेत्र के मंझिवा गांव के भगवानदीन का पुरवा निवासी राममिलन पुत्र बच्ची एवं मंझिवा गांव के पराग का डेरा के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र तीरथ राज के घर पर चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नकदी पार कर ले गए, जैसे ही इन सभी लोगों ने सुबह देखा तो बक्से अलमारी के ताले टूटे पड़े थे, और कुछ बक्से खेतों पर पड़े मिले, यह देखकर सभी मकान मालिकों के होश उड़ गए। जिसकी सूचना बबेरू कोतवाली को दिया है। वही बताया कि लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए नगद चोरों ने उड़ाया है। बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मौका मुआयना किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here