बंद पड़े मकान को चोरो ने खंगाला लाखों के जेवरात सहित नगदी चोरी

0
819

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार में बंद पड़े मकान को चोरो ने खंगाला और कमरे का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नगदी चुरा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार सीहापार निवासी प्रवीन गुप्ता उर्फ सोनू का घर सीहापार हाल्ट से घघसरा जाने वाले मार्ग पर स्थित है ।सोनू और उसका भाई मोनू बाहर रहकर नौकरी करते है। तथा घर पर सोनू कि पत्नी नीलम गुप्ता बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती हैं।
जो घर में ताला लगाकर एक सप्ताह पहले अपने मायके रसुलपुर मगहर गई हुईं थीं। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे तथा अन्दर बेडरूम का भी ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात,जैसे-झुमका,मंगलसूत्र, अंगूठी,पायल आदि समेत बर्तन गैस सिलेंडर व 10 हजार रूपए नगदी चुरा ले गए। मंगलवार को जब वह घर लौटी तो देखी घर ताला टुटा हुआ अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उसने इसकी सूचना सहजनवां पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर चोरों की खोजबीन में जुटी हुई हैं। इस संदर्भ में एसओ मदन मोहन मिश्र ने कहा तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here