कपड़े के शोरूम पर चोरों का धावा नगदी सहित 4 लाख के कीमती कपड़े चोरी, चोर सीसीटीवी में हुए कैद!

0
25

धामपुर – धामपुर क्षेत्र में नकाबपोश चोरों ने एक रेडीमेड कपड़े के शोरूम को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत करीब 4 लाख रुपए के कपड़े चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर शोरूम में घुसते और सामान समेटते नजर आ रहे हैं।शोरूम मालिक सतेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को उनका शोरूम बंद था। देर शाम पास के रहने वाले रवि शर्मा ने उन्हें सूचना दी कि फर्स्ट फ्लोर का शीशा खुला हुआ है। शोरूम मालिक के बेटे विश्वास चौहान ने जाकर देखा तो शोरूम में कपड़े बिखरे पड़े थे और गल्ले का लॉक टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि करीब 4 लाख रुपए के कपड़े और नगदी गायब हैं। पीड़ित सतेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि चोरी से उनका काफी नुकसान हुआ है और चोरों को जल्द पकड़ा जाए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here