चोरो ने क़ृषि कार्यालय का दरवाजा तोड़कर की चोरी।

0
36
राठ – नगर के बारह खम्बा मे स्तिथ क़ृषि कार्यालय मे गुरुवार रात अज्ञात चोरो ने दरवाजा तोड़कर सरकारी कागजात सहित अन्य जरुरी सामान की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
कस्बे के बारहखम्बा स्थित क़ृषि कार्यलय मे कार्यरत राजेश कुमार ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया की परिचालक मुरारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल देव परिसर मे रहते हे। उन्होंने सुबह करीब पांच बजे फोनकर बताया की कार्यलय का मुख्य दरवाजा टूटा हे। जब वहां जाकर देखा की अंदर रखे जरुरी कागजात एवं अन्य सामान गायब हे। जिसकी लिखित सूचना थाने और सम्बंधित अधिकारियो को दी। कस्बे मे बढ़ रही चोरी की घटनाओ से कस्बे वासियो मे भय का माहौल बना हुआ हे। चोरी की घटनाओ का अनवरण न कर पाना पुलिस प्रशासन के लचर रवैया को उजागर करता हे। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने जाँच कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here