व्यापारी की संदूक पर किया चोरों ने हांथ साफ, उड़ाई लाखों रुपये की नगदी

0
73

अवधनामा संवाददाता

मण्डी के पीछे एक किलोमीटर की दूरी पर खेतों में पड़ी मिली टूटी संदूक

मड़ावरा (ललितपुर)। पूरा वाक्या जनपद ललितपुर के कस्बा मड़ावरा से जुड़ा हुआ है। जहाँ नवीन गल्ला मंडी में संचालित गल्ला व्यापारी की संदूक किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली, व्यापारी का दावा है कि जिसमें लाखों रुपये की नगदी थी। व्यापारी आकाश कुमार जैन ने बताया कि वह नवीन गल्ला मंडी में गल्ले की खरीददारी का काम करता है, जो कि देर दोपहर से जारी था वह पड़ौसी व्यापारी की दुकान तक किसी काम से गया और कुछ समय बाद वह दुकान पर बापिस पहुंचा तो संदूक अपनी जगह से नदारद थी जो कि काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। घटना की जानकारी मंडी समिति के लोगों को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर थाना मड़ावरा पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर दलबल के साथ इंचार्ज थाना प्रभारी दिनेश कुमार पहुंचे और प्रारम्भिक कार्यवाही में जुट गए। पुलिस का कहना है कि घटना के खुलासे हेतु प्रयास जारी कर दिए है।
अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पीडि़त गल्ला व्यापारी आकाश कुमार जैन पुत्र आनंद कुमार जैन की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 380 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
गल्ला मंडी से एक किलोमीटर दूर खेतों में पड़ी मिली टूटी तिजोरी
अभी अज्ञात चोर पर मुकदमा पंजीकृत ही हुआ था कि सूचना मिली कि व्यापारी की चोरी गयी संदूक(पेटी) मंडी के पीछे करीब एक किलोमीटर के फासले पर खेतों में पड़ी है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे कस्वा मड़ावरा इंचार्ज उपनिरीक्षक राहुल कुमार, उपनिरीक्षक शकील खान ने मौका मुआयना किया गया चोरों ने संदूक(पेटी) को तोड़कर उसमें रखे पैसों को उठाया गया बाकी कागजाद आदि समान वहीं पास ही फेंक दिया गया। लकड़ी से बनी तिजोरी का बजन लगभग 20 से 30 किलो के आसपास होगा जिससे यह प्रतीत होता है कि चोरों की संख्या एक से अधिक रही होगी जो कि मंडी की दीवार फांदकर खेतों में ले गए।
मड़ावरा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना ने बताया कि मंडी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं है। व्यापारियों को तमाम असुविधाओं के बीच काम करना पड़ रहा, जबकि जनपद मुख्यालय को छोड़कर सबसे अधिक राजस्व मड़ावरा मंडी से ही शासन को प्राप्त हो रहा। लेकिन सुविधाओं के अभाव में जिस प्रकार अनैतिक घटनाएं घटित हो रहीं इन पर अंकुश लगना चाहिए।
पूर्व में भी हो चुकीं हैं मंडी में चोरी की घटनाएं,नहीं हुए खुलासे-
पीडि़त व्यापारी ने चोरी की घटना के खुलासे की मांग पुलिस से की है तो वहीं आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि पूर्व में भी मंडी परिसर में इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रही हैं जिसमें गत वर्ष मार्च के महीने में ही गल्ला मंडी के ही व्यापारी सुमत चन्द्र जैन पुत्र पदम् चन्द्र की दुकान में रखी तिजोरी से 3लाख85 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे उसमें भी लीपा पोती करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था घटनाओं के खुलासे स्थानीय पुलिस के द्वारा अभी तक नहीं किये जाने से एक तरफ पुलिसिया तंत्र से आम आदमी का मोहभंग होता जा रहा है साथ अज्ञात चोरों के भी हौशले लगातार बुलंदी पर हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here