चोरों ने चाय की दुकान में किया हाथ साफ

0
136

अवधनामा संवाददाता

ताला तोड़कर ले गए नगदी सहित सामान

बांदा। चाय और किराने की छोटी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर हजारों रुपए का माल ले गए। सुबह जब मालिक दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा दुकान का ताला टूटा पड़ा हुआ था और अंदर का सामान गायब था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी छोटा पुत्र नत्थू बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में सड़क किनारे चाय और किराने की दुकान किए है। बुधवार की रात वह दुकान बंद करके घर आ गया। रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया और दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान लेकर भाग निकले। सुबह होने पर जब वह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा पड़ा हुआ था और दुकान का सामान गायब था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here