हजारों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

0
398

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के घघसी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में धावा बोलकर हजारों के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम घघसी निवासी मोहम्मद जलील पुत्र मोहम्मद नजीर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीती रात कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते उनके घर में घुस आए और बक्सा उठा ले गए और पड़ोस की दूसरी छत पर बक्सा तोड़कर उसमें रखा कान का बुंदा,सोने का माला, नथुनी,एक सोने का टीका,मीना सोने की, दो सोने की अंगूठी,एक चांदी की जंजीर,दो जोड़ी चांदी की पायल,दो जोडी चांदी की किलिफ,जूडे का फूल आदि चोर उठा ले गए।पीड़ित के मुताबिक़ लगभग 90 हजार के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घर के लोग जब सुबह सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here