अवधनामा संवाददाता
लॉकडाउन में बंद ठेके से 70 हजार रुपये की शराब चोरी
देवबंद।(Deoband) लॉकडाउन के चलते चार दिनों से बंद पड़े शराब के ठेके पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। शटर तोडक़र भीतर घुसे चोरों ने ठेके से करीब 70 हजार रुपये की शराब चोरी कर ली और फरार हो गए। घटना की बाबत ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के तहत पिछले शुक्रवार की रात्रि 8 बजे के अन्य दुकानों के साथ-साथ शराब के ठेके भी बंद हैं। अज्ञात चोरों ने इसी का लाभ उठाते हुए सोमवार की रात इमलिया रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। शटर तोडक़र भीतर घुसे चोर वहां रखी शराब की पेटियां उठाकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह घटना का पता चुला। ठेकेदार कामेंद्र गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोर करीब 70 हजार रुपये की शराब चोरी कर ले गए हैं। घटना की बाबत पुलिस को तहरीर दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सौलंकी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।