बसपा की सरकार मे होगा सर्व समाज के गरीबों का उत्थान-शमीम अहमद

0
114

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर. बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव गांव जा कर ओट हमारा राज्य तुमारा नहीं चलेगा के नारे के तहत अभियान चला कर आम मतदाताओं को जागरूक करने काम करे कार्यकर्ता

उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने डुमरियागज विधानसभा के रामनगर मसीना आदि गांवों में सेक्टर व बूथ समिझा बैठक के दौरान कही उनोव ने कहा कि जब तक बसपा सरकार नहीं बनेगी तब तक गरीबों का भला होने नहीं है सर्व समाज का उत्थान बसपा सरकार मे है बहन जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए अभी से बूथों पर जाकर बसपा सरकार की उपलब्धियों को बताने की जरूरत है

बैठक को संबोधित करते विधानसभा प्रभारी इंद्रजीत गौतम ने कहा कि गरीबों मजलोमो पर हो रहे अत्याचार तभी बंद होगा जब देश प्रदेश मे बसपा सरकार होगी अपनी सरकार बनाने के लिए बूथ कमेटी मजबूत करे

बैठक का संचालन जिला सचिव महताब अहमद व अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वीरेंदर गौतम ने किया बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर अध्यक्ष अखिलेश कुमार गौतम विधानसभा उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी अजय कुमार राव राम बुझारत रामतलन जितेंद्र कुमार अमन कुमार राजकुमार दिनेश कुमार बौद्ध रामबचन राम सुमेर सैफुल्लाह जयकरन गौतम राजमन गौतम सुदामा प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here