ईसाई समुदाय प्रभु यीशु की याद में करेंगे प्रार्थना
ललितपुर। आज मनाए जाने वाले गुड फ्राइडे के अवसर पर ललितपुर के प्रमुख चर्च सेंट जेंस चर्च, सिविल लाइन सहित अन्य गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस पावन दिन पर ईसाई समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान और उनकी शिक्षाओं को याद करेगा। चर्च के कोषाध्यक्ष आकाश मसीह ने कहा कि गुड फ्राइडे हमें प्रेम, त्याग और क्षमा का संदेश देता है। यह दिन हमारे लिए आत्मचिंतन और आध्यात्मिक नवीकरण का अवसर है। हम सभी को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। वहीं, चर्च के सदस्य मयंक क्रोजर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह दिन हमें सिखाता है कि सच्ची जीत पीड़ा और संघर्ष के बाद ही मिलती है। प्रभु यीशु ने अपने बलिदान से संसार को प्रेम का मार्ग दिखाया।
हमें उनके इस संदेश को जीवन में उतारना चाहिए। सेंट जेंस चर्च में पादरी मोसिस सरकार के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा होगी, जिसमें सचिव प्रमोद हुरीलाल, अवनीश जोजफ, अनीता क्रोजर और एस्टर डेविड सहित चर्च के कई लोग भाग लेंगे। चर्च को फूलों और मोमबत्तियों से सजाया जाएगा। ललितपुर के अन्य प्रमुख चर्च आर.ई. कैलवरी चर्च, ई.सी.आई. चर्च आजादपुरा और डॉन बोस्को चर्च में भी इसी तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुड फ्राइडे के बाद ईस्टर संडे के उत्सव की भी तैयारियां जोरों पर हैं, जहां प्रभु यीशु के पुनरुत्थान (प्रभु यीशु मसीह के जी उठने का दिन) का जश्न मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोग ईसाई समुदाय के साथ एकता में शांति और सदभाव के लिए प्रार्थना करेंगे।