फाफामऊ विधानसभा में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर , 39 % लोगों ने की सपा के जीतने की बात

0
135

There will be a thorn in the Phaphamau assembly, 39% of the people talked about winning the SP

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj) :  अवधनामा संवाददाता मनोज तिवारी की टीम द्वारा फाफामऊ विधानसभा चुनाव के प्रारंभिक सर्वे 2022  चुनाव के लिए बरी बोज , तुलसीपुर, बनई का पूरा, सेरावां, जोगधर का पूरा, लाल का पूरा, पटेल नगर, आधार का पूरा , तुलीपुर, हंसराज पुर, दहियावा, सहावपुर, अहिबी का पूरा, लोहन का पूरा, काशीपुर, पांडेय का पूरा, हुलासी का पूरा, नसीरपुर, कोराली, पन्नूपुर, हर्रयापुर,  आनापुर, गौतम का पूरा, सराय पद्मावत, बलवन का पूरा, चौहान का पूरा, मोहरब, गरियावा, फतेहपुर,  मंसूराबाद, सम्हई, रेरुआ, इब्राहीम पुर, सहजालपुर,  सिंघापुर, सुल्तानपुर, पीर दल्लू,  नरहा, महराजगंज, मुबारकपुर, भिखनापुर, जगदीशपुर चाधन, टिकरी, भगवती पुर मंसूराबाद, कठुआ पुल,  लाल गोपाल गंज , नेदुरा, पाटा का पूरा,  बांध पुरा, झरहा, कमला पुर, मटियारा, श्रृंगवेरपुर, रानीगंज, मेंडारा, मोहद्दीनपुर, कटहना, टिकरा, गनीपुर, बरई पुर,  शीशा कुंड, गनीपुर, सराय दादन, मुनौवरपुर,  रेरुआ, महेशगंज, दुबरा जगदीश पुर , नवाबगंज , टिकरी , कौड़िहार , हथिगहां, सराय गोपाल , लेहरा, मलकिया , चतुरीपुर,गौरा , भदरी , पंडिला , ४० नंबर गोमती , थरवई आदि के गावों में सेर्वे के दौरान कुल 1680 लोगों से बात हुई .  बात चीत के दौरान विभिन्न सवालों पर लोगों ने अपनी राइ दिया जिसमें पहला सवाल था
2022  में चुनाव के मुद्दे क्या होंगे ?   इस सवाल के जवाब में 17 % लोगों ने मंहगाई को मुद्दा माना  ,  24 % लोगों ने बेरोजगारी को मुद्दा माना , 28 % लोगों ने कानून वयवस्था को मुद्दा माना  , 14 % लोगों ने विकास को मुद्दा माना और  6 % लोगों ने  स्थानीय .समस्याओं को मुद्दा माना , 11 % लोगों ने समय पर छोड़ दिया
वर्तमान सरकार से संतुष्ट हैं या नहीं ?  इस सवाल के जवाब में 36 % लोग संतुष्ट दिखाई दिए लेकिन 29 % लोग पूरी तरह असंतुष्ट दिखे , बड़ी संख्या में यानि 35 % लोग कुछ मुद्दों  पर संतुष्ट तो कुछ मुद्दों पर असंतुष्ट दिखाई दिए .   वोट किस आधार पर पड़ेगा 2022 में  ? इस सवाल के जवाब में 27 % लोगों ने जाति के आधार पर वोट देने की बात की , 12 % लोगों ने क्षेत्र के नाम पर वोट देने की बात की और बड़ी संख्या मेम  61 %  लोगों ने मुद्दों पर वोटिंग की बात की .   वर्तमान विधायक से संतुष्ट या नहीं ?  इस सवाल के जवाब में 24 % लोग संतुष्ट दिखे तो 32 % लोगों ने अशंतुष्टि जाहिर किया और बड़ी संख्या में 44 % लोगों ने कहा की कह नहीं सकते  .
2022  में कौन सा दल जीतेगा ? इस सवाल के जवाब में 31 % लोगों ने बीजेपी के जीतने की बात की और 39 % लोगों ने समाजवादी पार्टी के जीतने की बात की ,6 % लोगों ने बसपा के जीतने की बात की और  24 % लोगों ने कह नहीं सकते बोला .    बीजेपी से अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या चुनाव लड़ते हैं तो क्या होगा ?  इस सवाल पर 42 % लोगों ने कहा की जीत जायेंगे लेकिन 36 % लोगों ने कहा की नहीं जीत पाएंगे और 22 % लोगों ने कहा की कह नहीं सकते जीत भी सकते हैं और हार भी सकते हैं .
समाज वादी पार्टी से किसे उम्मीदवार चाहते हैं ? इस सवाल पर 27 % लोगों ने काह की दूधनाथ पटेल अच्छे उम्मीदवार होंगे , 28 % लोगों ने कहा कि मनोज पांडेय अच्छे उम्मीदवार होंगे , 12 % लोगों ने काह कि अंसार पहलवान अच्छे उम्मीदवार होंगे .  27 % लोगों ने तीनो को अच्छा माना और 6 % लोगों ने अन्य का नाम लिया .
बहुजन समाज पार्टी से किसे चाहते हैं ?  इस सवाल पर 100 % लोगों ने काह कि अभी कोई नाम ही नहीं आया है सामने . ओवर ऑल फाफामऊ विधानसभा में 2022 में बहुत कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here