अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जीएसटी विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई किए जाने के विरोध में व्यापारियों में पनपा रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने प्रदर्शन कर पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा का घेराव करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
आज व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के आवास पर पहुंचे और छापे के विरोध में प्रदर्शन कर उनका घेराव किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि जीएसटी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने अपना रवैया ना बदला तो व्यापार मण्डल व सहारनपुर का एक-एक व्यापारी जीएसटी विभाग व भ्रष्ट अधिकारियों की ईंट से ईट बजा देगी, आज व्यापारी ही जीएसटी में सबसे बड़ा कर दाता है और सरकार को चलाने में योगदान देने वालों को प्रताड़ित, उत्पीड़ित किया जा रहा है। ज्ञापन लेने पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्या से प्रदेश सरकार ने कहा कि व्यापारियों की समस्या से प्रदेश सरकार को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन थी दिया। प्रदर्शनकारियों में चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, कृष्ण लाल ठक्कर, प्रदेश संगठन मंत्री आर.के.मल्होत्रा, नगर संयोजक राजकुमार विज, अशोक छाबड़ा, दीपक खेड़ा, राजीव मदान, ऋषि राज ढींगड़ा, मदन लाम्बा, सुधीर मिगलानी, अनुज अग्रवाल, स.पुरूषोत्तम सिंह, मुकेश दत्ता, नीरज जैन, संजय गुप्ता, डी.के.गुप्ता, गुलशन अनेजा, पुनीत चौहान, फरजानउलहक, हाजी नानू, गौतमशंकर सिंघल, सुरेश निझावन, राकेश अग्रवाल, अशोक नारंग, संजय गुप्ता, गुलशन अनेजा, राजेन्द्र गुप्ता, कर्म सिंह सैनी आदि शामिल रहे।