अवधनामा संवाददाता
देवबंद(Deoband)। भाजपा नेत्री शुभलेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य सुचना आयुक्त द्वारा प्राईवेट स्कूलों को सूचना के अधिकार के अंतर्गत लाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
श्रीमती शुभलेश शर्मा ने कहा कि इससे निजी स्कूलों की मनमानी रोक लगेगी तथा बच्चो के अभिभावकों का शोषण नहीं होगा। स्कूल प्रबंधन को छात्रों के परिजनों को समस्त जानकारी देने के लिए बाध्य होना पडेगा। कहा कि पहले स्कूल अपनी मर्जी के अनुसार फीस बढ़ाना तथा एक निश्चित स्थान से किताबें, ड्रेस और अन्य सामान खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य करते थे। जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देते थे पर अब स्कूल संचालकों हर तरह की जानकारी देनी होगी। शुभलेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी निजी स्कूलों ने आनलाइन कक्षाओं के नाम पर जमकर लुटपाट की। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अब स्कूलो की लुटमार पर अंकुश लगेगा तथा अभिभावकों को स्कूल संचालको द्वारा की जा रही लूटखसौट से राहत मिलेगी।