अधिवक्ता नोटरी की प्रदेश में होंगी 2500 नियुक्तियां ।

0
2803

अवधनामा संवाददाता

कानपुर। नगर में बनेंगे 52 नोटरी अधिवक्ता प्रदेश के 75 जिलों में नोटरी अधिवक्ता की कुल 2500 नियुक्तियां करेगी प्रदेश सरकार। कानपुर नगर में नियुक्त किए जायेंगे 52 नोटरी अधिवक्ता।
पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं के पूछने पर नोटरी अधिवक्ता के चयन प्रक्रिया के संबंध में बताया कि नोटरी अधिवक्ता के रूप में नियुक्ति हेतु आवेदन के लिए आवश्यक है कि आवेदन की तिथि पर
आवेदक ने 10 वर्ष तक विधि व्यवसाय किया हो।अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला तथा बेंचमार्क अक्षमता वाले दिव्यांग आवेदक के लिए 7 वर्ष तक का विधि व्यवसाय आवश्यक है प्रदेश के न्याय अनुभाग द्वारा वर्ष 2021 में नोटरी नियुक्ति हेतु ऑफलाइन जो आवेदन भरवाए गए थे वो सभी फार्म निरस्त कर दिए गए है।अब नोटरी चयन की संपूर्ण कार्यवाही केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी। अधिवक्ताओं के नोटरी बनने को निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 जून 2023 से शुरू हो गई हैं जो 21जून 2023 की शाम 5:00 बजे तक मान्य होगी।सभी अर्हताओ को पूरा करने वाले आवेदकों को साक्षात्कार के माध्यम से नोटरी बनाया जाएगा । साक्षात्कार की तारीख और समय आवेदक के ईमेल व मोबाइल पर मैसेज के द्वारा दी जाएगी ।साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here