प्रशासन पर भारी पड़ी आस्था, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

0
91

अवधनामा संवाददाता

बाबा नारायणदास के भक्तों ने टेका माथा
अंजूरीं चढ़ा मांगी सुख समृद्धि की कामना 
मेला न लगने से भक्तों में निराशा 
सूरतगंज,(बाराबंकी): यम द्वितीया से बाबा नारायणदास की समाधि स्थल हेतमापुर में लगने वाले तीन दिवसीयें मेलें पर पुलिस,प्रशासन की पाबंदियों पर भी आस्था भारी पड़ गई। रोक-टोक के उपरांत भी  यहां भक्तों जनसैलाब उमड़ पड़ा। आस पास के घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाते हुए मंदिर व बाबा के दर्शन प्राप्त कर पुण्य लाभ भी कमाएं।
एकनामी पंथ के प्रवर्तक और लोगों को सच्चे मानव धर्म का संदेश देने वाले बाबा नारायण दास के प्रति लोगों में अब भी गहरी आस्था है। इसलिए यहां प्रतिवर्ष यम द्वितीया से समाधि पर लगने वाले विशाल मेले पर करीब पांच लाख की संख्या में श्रद्धालु स्वयं की हाजिरी लगाते हैं। मान्यता है, कि यहां समाधि पर माथा टेकने वालों की बाबा हर मुरादें पूरी करते हैं।इसलिए आस्था के चलते लखनऊ और बहराइच एवं सीतापुर सहित ही कई जिलों के भक्तों की भीड़ भी यहां उमड़ती है। गोवर्धन पूजा से चालू होने वाले मेले को डीएम व कप्तान ने बाढ़ के चलते अधिक पानी होने और खराब रास्ते का हवाला देते हुए हेतमापुर मेलें में पाबंदी लगा दी। बंदिश के साथ ही पुलिस ने भक्तों को रोकने के लिए संपूर्ण तरीके भी अपनाए‌। परन्तु आस्था के आगे पाबंदियां श्रद्धालु को यहां पहुंचने से रोक नहीं सकी। मंगलवार एवं बुधवार को करीब डेढ़ लाख भक्त ने बाबा के समाधि पर और मंदिर में माथे टेके है। घरों से लाए हुए धान की अंजूरीं चढ़ाईं।भक्तों ने भी अंजूरीं चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की।प्रतिवर्ष मेलें में दुकानें लगाने वाले संग मनोरंजन के संसाधनों से चंद रूपयें बचाने वाले लोगों में रोष व्याप्त है।प्रशासन से अनुमति न मिलने से बाबा नारायणदास के भक्तों में नाराजगी भी है।भक्तों को बिना रुकें किसी तरह प्रसाद और परिक्रमा लगने की अनुमति मिल सकी।
मेला न होने के बाद भी डटे रहे अधिकारी: श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब को देखकर रामनगर की एसडीएम तान्या एवं नायाब तहसीलदार अभिषेक यादव भी एवं फतेहपुर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार भी डटे रहे।यहां करीब सौ पुलिसकर्मी तो चौबीस लेखपाल के साथ अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी पर तैनात रहे।
दो किमी की दूर तय कर पहुंचे मंदिर: पुलिस कर्मी चार पहिया वाहन को दो किमी दूर पर रोक दिया गया था।जबकि दो पहिया वाहन को एक किमी दूर बैरियर पर रोक दिया गया था।बैरियर के पास लगें लोगों ने जामकर वाहन स्टैंड के नाम पर वसूली भी की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here