जैन समाज में रहा उत्साह, हुआ मिष्ठान वितरण

0
170

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। रामजन्मभूमि अयोध्या मेंं मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नवनिर्मित विशाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर जैन समाज में अपूर्व उत्साह रहा। नगर के जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के उपरान्त मध्यान्ह में मिष्ठान वितरण कर इसे भारतीय संस्कृति के लिए गौरव के क्षण बताए। दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियो ने मध्यान्ह में नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर, सावरकर चौक अटामंदिर जैन,मउठाना नया मंदिर, सरदारपुरा बडा मंदिर,आदिनाथ मंदिर नईवस्ती, पाश्र्वनाथ मंदिर नईवस्ती, डोडाघाट, वाहुवलिनगर, शान्तिनाथ मंदिर नईवस्ती, इलाईट मंदिर,आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, पाश्र्वनाथ रेजीडेंसी मंदिर , एम्ब्रोसिया कालौनी, ज्ञानोदय नगर जैन मंदिर से मिष्ठान वितरण किया। सायंकाल सभी ने मंदिरों में विद्युत रोशनी दीपोत्सव कर घरों में दीप प्रज्जवलित किए। इस मौके पर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल, अनिल जैन, धर्मेन्द्र गोस्वामी, डा.राजकुमार जैन, जितेन्द्र वैद्य, अरविन्द सिंघई, अजय जैन साइकिल, अक्षय अलया, छोटे पहलवान ने पहुंचकर रामभक्तों को प्रसाद वितरित कराया। इस दौरान अक्षय टडैया, आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, प्रतीक जैन, राकेश जैन, अमित जैन, पंकज मोदी, अशोक, आनंद जैन, अजित जैन, जिनेन्द्र जैन, मनीष जैन, जितेन्द्र जैन, सुवोध जैन, सुनील, प्रमोद जैन, वीरचंद जैन, विकास, अभय जैन, राकेश जैन, विमल जैन, डी.के.जैन, पवन जैन, आनंद जैन, संजय चौधरी, जितेन्द्र जैन, सतीश, राजेन्द्र जैन, प्रदीप चौधरी, अनूप जैन का योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here