अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।बुधवार देररात नेशनल हाईवे पर हुए सडक हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गाँव में हडकंप मच गया है सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी दोस्त रामबाबू(29)पुत्र श्यामबाबू, विजय(24)पुत्र गजोधर, मनीष(24)पुत्र रामप्रकाश किसी रिश्तादारी में बाईक से कस्बे में आए थे और देररात वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे 34 पर गहबरा और छिरका के मध्य किसी अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी जिससे रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस ने सभी को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने दोनों घायलों को भी मृत घोषित कर दिया।कोतवाली पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक तीनों दोस्त देश के औद्योगिक शहरों में मजदूरी कर अपना परिवार पालने का काम करते हैं रामबाबू की शादी लगभग चार साल पहले हुई थी लेकिन प्रसव पीड़ा के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई है।बाकी दोनों अविवाहित हैं।एक ही गांव में सजातीय तीन जवान युवाओं की मौत को लेकर परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बताते चलें कि नेशनल हाईवे 34 पर आए दिन सडक़ हादसे में होने वाली मौतों के कारण इसे खूनी हाईवे की संज्ञा दी जाने लगी है और लगातार हाईवे पर डिवाइडर बनाने की मांग की जा रही है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अभी और मौतों का इंतजार कर रहा है।
Also read