शुक्लागंज के चंदन घाट पर दो दोस्तों के शव मिलने से मचा हड़कंप,

0
148

There was an uproar over the bodies of two friends at the Chandan Ghat in Shuklaganj,

उन्नाव उन्नाव: में शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली (Shuklaganj Gangaghat Kotwali )के जाजमऊ चौकी (Jazmau chowki ) क्षेत्र स्थित चंदन घाट के निकट भरे गंदे पानी में मंगलवार (Tuesday) सुबह दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास मिले कपड़ों से मृतकों की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त थे।

शुरुआती जांच में युवकों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। वहीं गले पर भी निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या कर शव को गंगा में फेंके जाने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कानपुर (Kanpur)  के थाना चकेरी के गांधी ग्राम निवासी संदीप पाल (Sandeep Pal ) (28) पुत्र स्वर्गीय छेदा लाल (Cheda Laal) हरजिंदर नगर स्थित पोस्ट ऑफिस में प्राइवेट एजेंट के रूप में कार्यरत है।

मृतक के ससुर अहिरवां निवासी राम प्रसाद पाल (Ram Prasad Pal ) ने बताया कि दमाद संदीप रविवार को11 बजे अपने दोस्त अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla) पुत्र बृजेंद्र शुक्ला (Brijendra Shukla) (27) निवासी गांधीग्राम के साथ एक बाइक से किसी कार्य को निकले थे। दोपहर 3 बजे तक जब घर नहीं पहुंचे तो संदीप (Sandeep) की पत्नी नीरजा (Neerja) ने पति के मोबाइल पर फोन किया। संदीप (Sandeep) ने कहा थोड़ी देर में आ रहे हैं।

कुछ देर बाद नीरजा (Neerja) ने फिर फोन किया तो 3:30 बजे मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद ससुर शाम को थाना चकेरी पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ससुर के मुताबिक मंगलवार (Tuesday) सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि दो युवकों के शव चंदन घाट पर मिले हैं।

मौके पर पहुंचे तो दोनों की शिनाख्त संदीप (Sandeep) और अभिलाष (Abhilash) के रूप में हुई। ससुर राम प्रसाद पाल (Ram Prasad Pal)  ने बताया कि दोनों की पीठ में, हाथ में व पेट में चोट के निशान हैं। दोनों को मार पीट कर हत्या करने के बाद घाट किनारे भरे गंदे पानी में शवों को फेंक दिया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी गंगाघाट अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh ) ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here