न्यू अंजली स्वीट हाउस पर मिठाई लेने वालों की लगी लाइन

0
247

अवधनामा संवाददाता

सड़क पर जाम न लगे इसलिए दीपावली पर विमलेश जैन अपने आवास से ही बेचते है मिठाई

इटावा। रविवार को दीपावली के अवसर पर शहर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान रामगंज चौराहे पर स्थित न्यू अंजली स्वीट हाउस पर मिठाई न बेच कर दुकान संचालक विमलेश कुमार जैन अपने नज़दीक आवास से ही मिठाई बेचते है बताते चलें कि जिस चौराहे पर इनकी दुकान है वहां पर भीड़ के कारण अकसर जाम की स्थिति बन जाती थी कई वर्षों से वह अपने आवास से ही मिठाई बेचा करते है।दीपावली के दिन आवास पर रविवार को सुबह से ही मिठाई खरीदने वालों की लाइन लगी रही।जो पहले आया वह मिठाई पाया।शाम होने से पहले ही मिठाई ख़त्म हो गई,जो देर से ग्राहक मिठाई लेने पहुंचे उन्हें ख़ाली हाथ लौटना पड़ा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here