टैक्टर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, एक गम्भीर।

0
155

अवधनामा संवाददाता

सरीला (हमीरपुर) : थाना जरिया क्षेत्र के धगवां निवासी युवक जो सरीला से ड्यूटी कर अपने घर वापस जा रहा था । धगवां निवासी खेमचंद यादव पुत्र हीरालाल उम्र , 55 वर्ष जो सरीला 132केवी पावर हाउस में ड्यूटी करने के बाद सुबह अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह खेड़ा गांव के 6 न०सरकारी नलकूप पास पहुंचे । धगवां की तरफ से आ रहे , तेज रफ्तार टैक्टर ने ई रिक्सा को बचाने के प्रयास में ओवर टेक किया जिससे सामने से आ रही , बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई , मौके पर बाइक सवार घायल हो गया ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया , ट्रैक्टर मौके पर पलटने से रोड जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक ने बताया की मैं राठ मण्डी माल बेचने जा रहा था । ट्राली में मटर चना भरा हुआ था। मटर चना सड़क में फैल गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से पायलट धर्मेंद्र, ईएमटी अनिल द्वारा सीएचसी सरीला लाया गया । जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया । हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने मेडिकल कॉलेज उरई रिफर किया गया ।।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here