भालुओं की चहलकदमी देखकर स्कूली बच्चों व पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला

0
35

एशियाई शेरो के प्रजनन के लिए पूरे भारत वर्श में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर जनपद एवं आस पास के जनपदों के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय पर्यटकों ने सफारी पार्क का भ्रमण किया।जिसके अन्तर्गत पर्यटकों को लेपर्ड सफारी,एंटीलोप सफारी,डियर सफारी,भालू सफारी एवं लाॅयन सफारी का भ्रमण कराया गया।बाल दिवस के अवसर पर भालू सफारी में 06 रीछ भालू पर्यटकों के दीदार के लिए खोले गये।इन भालुओं की चहलकदमी देखकर स्कूली बच्चों तथा पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर सफारी पार्क के निदेषक डा.अनिल कुमार पटेल द्वारा स्कूली छात्रों को भालू सफारी के भ्रमण से पूर्व इटावा सफारी पार्क में रखे गये भालुओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।लगभग 2000 पर्यटकों द्वारा सफारी पार्क का भ्रमण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here