Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurश्री सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की लगी रही...

श्री सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की लगी रही भारी भीड़

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सिद्धक्षेत्र राखपंचमपुर स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर मेला का आयोजन चल रहा है। यह मेला 2 अप्रैल तक चलेगा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका और श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडिय़ा के दर्शन कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। श्री सिद्ध बाबा मन्दिर से ली गई पवित्र भभूति (राख) फोड़ा फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाती है एवं भभूति को अपने शरीर पर लगाने से असाध्य चर्म रोग से भी छुटकारा मिलता है। श्रद्धालुओं ने मन्दिर पर आकर आटा, दाल, चावल, घी, तेल, नमक, मिर्च, नारियल, सीदा चढ़ाया सीदा चढ़ाया। महिलाओं ने भगवान के विमान के समक्ष भजन कीर्तन किये। वहीं मेले में सुरक्षा को लेकर असमाजिक तत्व व चोरों से निपटने के लिये प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस चौकी मेला प्रभारी भारतसिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह तोमर कम्पनी कमान्डर अपने पुलिस बल के साथ मेले में घूम घूम कर व्यवस्थाओं को देखते रहे। मेले में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है, जिसमें नीलेश नायक, शशांक सुड़ेले, बृजनन्दन मौजूद रहे। मेले में तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, प्रधान राजपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इंद्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, सुशील कुमार शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सिंह, दिनेश निरंजन, विक्रम सिंह, ब्रजकिशोर गुप्ता, संतोष सेन, राकेश पटेरिया, जिनेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मोहनलाल, संजीव मिश्रा, राजेश तिवारी, रामनारायण साहू, गुलाब सिंह, विश्वनाथ शर्मा, तिलक राम, जगदीश सिंह के अलावा वीरन यादव, लाखन सिंह यादव, जयराम सिंह राजपूत, देवेन्द्र शर्मा एड., नसीम, वीरन राजपूत, ईदल, राघवेन्द्र, विक्रम राजपूत, अशोक शर्मा, खिलान सिंह, कृपाल सिंह, शिवप्रसाद, सरमन, बलराम, सुरेश, भगत, सुम्मेर बाबा, श्रीलाल विश्वकर्मा, घनश्याम, प्रदीप, केहर, दीपचंद कुशवाहा, नन्दलाल, सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular