थाना क्षेत्र के अहद गांव में रास्ते को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में गर्भवती महिला के साथ तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
रविवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर विनोद और रामफेर के परिवार आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट में विनोद की गर्भवती पत्नी माधुरी, उनकी बहन सुभद्रा और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्भवती माधुरी की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने पीड़ित विनोद कुमार की तहरीर पर आरोपी रामफेर, रामकुमार, जगदेव और गंगाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी मारपीट करती नजर आ रही हैं।
एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Also read