खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में जन्नत जुबैर और रुबीना दिलैक के बीच हुआ घमासान युद्ध

0
109

 

नई दिल्ली खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 लेकर रोहित शेट्टी टीवी पर आ चुके हैं। अब तो शो में स्टंट के नाम पर धमासान शुरू भी हो कुछ है। इस सीजन का बिनर बनने के लिए रुबीना दिलैक, सृति झा, मोहित मलिक, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट सहित अन्य कंटेस्टेंट्स को बीच जंग तेज हो गई है। संडे को एपिसोड में तो टीवी की दो बहुओं को आपसे तू तू मैं मैं भी करते देखा गया। इस बाद तो जमकर ड्रामा देखने को मिला।

दरअसल, संडे के एपिसोड में रुबीना दिलैक अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं, नतीजा ये हुआ कि उन्हें स्टंट में टक्कर दे रही जन्नत जुबैर ने टास्क जीत लिया। इसी वजह से ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने रुबीना और निशांत को एलिमिनेशन स्टंट में भेजने का फैसला किया। हालांकि जब रुबीना को स्टंट करने भेजा जा रहा था तो एक्ट्रेस ने दावा किया कि जन्नत ने स्टंट इसलिए जीता क्योंकि उन्होंने उसे लॉक सीक्वेंस के बारे में बताया था।

रुबीना की बात सुनकर जन्नत काफी परेशान हो गईं। जन्नत ने उसी समय रुबीना को पलटकर जवाब भी दिया। जब रुबीना अपने स्टंट के लिए तैयार हो रही थीं तभी जन्नत बाकी कंटेस्टेंट्स से उनके ही बारे में बात कर रही थीं। अब रुबीना के फैंस जन्नत से खफा हैं कि उन्होंने, उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट से बदसलूकी की है।

सोशल मीडिया पर इसे लेकर जन्नत को ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने उनके लिए लिखा- आज के एपिसोड के बाद मुझे जन्नत जुबैर से नफरत हो गई है, वह सोचती है कि सोशल मीडिया पर कुछ फॉलोअर्स होने के कारण वो एक बड़ी स्टार है। कुछ लिप्सिंग वीडियो बनाने के बाद वह इतनी घमंडी हो गई हैं कि मेरी रुबीना दिलाइक के हेल्पिंग रवैए के लिए ये सब कह रही हैं। आप क्वीन हैं रुबीना

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here