अवधनामा संवाददाता
डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का निर्देश दिया।
डीएम ने किसान दिवस के अवसर पर फसलों से जुड़ी नई जानकारी एवं किसानों की दिक्कतों के बारे में चर्चा की जाए न कि राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों की। सुकरौली ब्लाक के कृषक द्वारा आवारा पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान की समस्या बताई गई। किसानों द्वारा आलू बीज न प्राप्त होने व भण्डारण की न होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा नहरों में टेल तक पानी के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात उप कृषि निदेशक कुशीनगर द्वारा किसान बन्धुओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।