मतदेय स्थलों पर बुनियादी समस्याओं की कमी न हो, व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो : प्रेक्षक

0
153

अवधनामा संवाददाता

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक

कुशीनगर। प्रेक्षक दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आज चुनाव के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक दौरान प्रेक्षक मतदान कार्मिको की तैनाती के सापेक्ष उपलब्ध कार्मिक, मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण, मतदाता सूची, नामांकन प्रक्रिया, पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल, ईवीएम वीवी पैट मशीनो के संग्रहण स्थल, स्ट्रांग रूम तथा प्रत्येक बूथो पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित (ए एम एफ) न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करने, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी टीमो के कार्य प्रणाली, सेक्टर मजिस्ट्रो की ट्रेनिंग, रूट चार्ट, ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियो के सम्बन्ध में पूछताछ की।

बैठक दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद कुशीनगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। चुनाव के दृष्टिगत समस्त आवश्यकतानुसार तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं। सातो विधानसभा के मतदेय स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्रकाश, रैम्प आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं जिसका निरीक्षण नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी एंव सेक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा करा लिया गया है। निरीक्षण के दौरान आवश्यक (एएमएफ) न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। मतदान कार्मिको यथा पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक प्रथम के प्रथम चरण का प्रशिक्षण उदित नारायण इंटर कालेज में पूर्ण करा लिया गया हैं। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन के अन्तर्गत की जाने वाली समस्त कार्यवाहियो, ईवीएम, वीवी पैट मशीनो से सम्बन्धित समस्त जानकारियां, कर्तव्यो से उन्हे भली भांति प्रशिक्षण दे दिया गया है। प्रथम रैंडमाइजेशन राजनैतिक दलो के उपस्थित में पूर्ण करा लिया गया तथा ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनो का (वर्गीकरण/छटाई ) का भी कार्य पूर्ण हो चुका है मतदान कार्मिको हेतु वाहनो के उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली गयी हैं, उनके रूट चार्ट का भी निरीक्षण कर लिया गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस कार्मिक भी उपस्थित रहेगें। पोलिंग पार्टी रवानगी बुद्धा पार्क रविंद्र नगर, जिला स्टेडियम, पुलिस लाइन मैदान रविंद्र नगर घूस से किया जायेगा तथा संग्रहण स्थल उदित नारायण इंटर कालेज बनाया गया हैं। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी मतदेय स्थलो पर स्वच्छ पेय जल, कैनोपी, छाया तथा पर्याप्त मात्रा में बैठने के लिए कुर्सीयो की भी व्यवस्था की जायेगी। समस्त एफएसटी उड़नदस्ता टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, विडियो अवलोकन टीम लगातार क्रियाशील हैं, सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण भी पूर्ण करा लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे प्रेक्षक महोदय के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की समस्त कार्यवाहिया पूर्ण की जायेगी तथा समस्त मतदातागणों को एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल प्रदान किया जायेगा जिससे की वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सकेगें। बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी गण, सी ओ कसया कुंदन सिंह, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, डीडीओ कल्पना मिश्रा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here