किसी भी स्तर पर न हो लापरवाही

0
104
जनपद में सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की कड़ी निगरानी में संपन्न होगी पीसीएस परीक्षा

ललितपुर। जनपद में प्रस्तावित पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) की परीक्षा को सूचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रभारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की गहनता से तलाशी ली जाए। इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाए। परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाए, जहां जिला प्रशासन के आलाधिकारी परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जनपद में पीसीएस की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा का समय दो घंटे का रहेगा। पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) परीक्षा 7 परीक्षा केंद्रों पर 7 सेक्टर और 7 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई जाएगी। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर, नेहरू महाविद्यालय ब्लॉक-ए, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर, नेहरू महाविद्यालय ब्लॉक-बी शामिल हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन सातों परीक्षा केंद्रों पर 2880 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर शामिल होने वाली परीक्षार्थियों की संख्या को भी निर्धारित कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए सात सेक्टर और सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नामित कर दिया है। परीक्षा के दौरान ये अधिकारी निगरानी करेंगे। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिये पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे है। परीक्षा केंद्रों के आसपास व आने-जाने वाले रास्तों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मो.मुस्ताक, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, अपर एसडीएम मो.नासीर, डीआईओएस ओपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here