त्वरित कार्यवाही कर पीडि़त को न्याय दिलाएं : डीएम
लोगों को भयमुक्त वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी
अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश
शासन द्वारा निर्धारित समय में अपने अपने कार्यालयों में जनसुनवाई करेंगे समस्त अधिकारी
ललितपुर। सभी को उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाए जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार आज माह के तृतीय शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रहकर फरियादियों को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। इसी क्रम में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने जनपद की दूरस्थ तहसील मड़ावरा पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बारी बारी शिकायतकर्ताओं को अपने समीप बुलाकर उनकी समस्या सुनी और सम्बंधित अधिकारियों से कई मामलों में तत्काल समाधान कराया और शेष शिकायती पत्रों पर स्वयं स्थलीय स्तर पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को गुड गवर्नेंस मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है, सभी को भयमुक्त वातावरण में रहकर सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकारी है, पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी व्यक्ति को कोई दबंग व्यक्ति परेशान न कर पाए, अवैध कब्जों के मामलों में तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर पीडि़त को न्याय दिलाए।
अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाएं। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित समय में अपने अपने कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे और शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर निस्तारित सुनिश्चित कराएंगे। उक्त निर्देशों का पालन न होने पर संबंधित अधिकारी उचित कार्यवाही के लिए तैयार रहें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील मड़ावरा में कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 21, विकास के 06, पुलिस के 11, पूर्ति के 11, जल निगम के 05, विद्युत के 02, सिंचाई के 03, समाज कल्याण के 03 तथा अन्य विभागों के 06 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 08 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 04, पुलिस का 01, विद्युत का 01 तथा अन्य विभागों के 06 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 04 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 19, विकास के 06, पुलिस के 16, पूर्ति के 25, विद्युत के 03, नगर पंचायत के 02, तथा अन्य विभागों के 14 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 09 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05 तथा विकास विभाग के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, पुलिस के 05, चकबंदी का 01, विद्युत का 01 तथा नगर पंचायत का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 04 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान सीडीओ के.के. पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, एसडीएम मड़ावरा रोशनी यादव सहित अन्य जनपदस्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।