अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से जुड़े बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो: जिलाधिकारी

0
518

अवधनामा संवाददाता

कानपुर जनपद कानपुर नगर में कोपरगंज स्थित बासमंडी क्षेत्र में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से जुड़े बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके संबंध में पूर्व में समस्त व्यापारी संगठनों, समस्त सीबीएससी/आईसीएससी बोर्ड के पदाधिकारीगण एवं कानपुर विश्वविद्यालय सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी थी।
उक्त बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के बच्चों के संबंध में सूची व्यापारी संगठनों द्वारा उपलब्ध करायी गयी, जिसमें कुल 58 विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित है। इस संबंध में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, के संबंध में विचार-विमर्श हेतु संबंधित विद्यालयों के प्रबंधको/प्रधानाचार्यो के साथ दिनांक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित विद्यालय के प्रतिनिधियों से निम्नलिखित अपील की गई बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सूरज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं 58 स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here