अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। वर्तमान सरकार द्वारा अयोध्या को भव्य, नव्य एवं दिव्य अयोध्या बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा-श्रीराम जन्मभूमि पथ सुग्रीव किला से रामजन्म भूमि तक) व भक्ति पथ श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी होते हुये राम जन्म भूमि पथ तक के निर्माण कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करते हुये कहा कि पथ का यथासम्भव पौराणिक रूप के अनुरूप बनायी जाय, पथ के किनारे जो दीवाले है उनका भी सौन्दर्यीकरण किया जाय तथा पथ के किनारे से जो सीवेज लाइन है वह टेढ़ी-मेढ़ी न हो उनकी फाइनल फिनिसिंग एक सीध में सूत डालकर की जाय। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर सैन्ड स्टोन के पत्थरों के ज्वाइंट काफी सावधानी से अच्छी शिल्प कर्म के साथ लगाये जाये। भक्ति पथ का निरीक्षण करते हुये उन्होंने कहा कि आरसीसी के जो ज्वाइंट हो एक एकदम सीध रेखा में हो तथा भक्ति पथ चौड़ीकरण के बाद जो नई दुकानें बनायी जा रही है उसमें एक रूपकता हो। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा भक्ति पथ के किनारे बिल्डिंगों हेतु जो नक्शा जारी किया गया है उसका शत प्रतिशत पालन हों, इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारी नियमित निरीक्षण कर नवनिर्मित होने वाली सभी दुकानों में इसका अनुपालन करायें।
मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था के सभी प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र को विश्व स्तरीय बनाने में अपना अहम योगदान दे रहे है इसलिए आप सभी पूर्ण मनोयोग से ऐसा कार्य करें कि आपकी आने वाली पीढ़ियों को आपके कार्य पर गर्व महसूस हों। मण्डलायुक्त ने समस्त कार्यों में उच्च गुणवत्ता के सामग्रियों का उपयोग करने तथा निर्माणाधीन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ उनके शिल्पकर्म (सजावट) का कार्य बेहद ही सावधानी पूर्वक अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियन्तागण मौजूद रहे।