अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी ने सुबह-सुबह लोगों के बीच जाकर सुनी जनसमस्याएं
अतिक्रमण करने वालों पर करें कार्यवाही, आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजें
ललितपुर। डीएम आपके द्वार पहल के क्रम में आज जिलाधिकारी ने शहर के वार्ड सं-22 नदीपुरा एवं राजकीय चन्द्रशेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग) का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक जायजा लिया। उन्होंने नगरवासियों के बीच जाकर उनके वार्ता की एवं उन्हें उपलब्ध व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधाओं का शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित कराना प्राथमिकता है, जिसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों के बीच जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल के द्वारा प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद के वार्डों में प्रात:कालीन भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वार्ड नं0-22 नदीपुरा पहुंचकर लोगों के घर-घर जाकर उनसे वार्ता की व उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने वार्ड में पेयजल की स्थिति, नालियों व सड़कों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं कैटल कैचर के संचालन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डों में नियमित रुप से साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलैक्शन, पेयजल की आपूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये, कहीं समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराया जाए। इसके साथ ही वार्डों में खराब हैण्डपम्पों की तत्काल मरम्मत करायें, गौवंशों को कैटल कैचर के माध्यम से गौशाल भेजें तथा विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल उसे दुरुस्त कराया जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय चन्द्रशेखर आजाद पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पर मौजूद लोगों से वार्ता की एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय के अनुसार पार्क को खोला एवं बंद किया जाए, साथ ही निगरानी रखी जाए कि पार्क में कोई अराजक तत्व न आने पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्क में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करायें, साथ ही उचित सफाई करायी जाए। साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राघवेन्द्र शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान शिवराज वर्मा, जेई जल संस्थान/जल निगम, एसडीओ/जेई विद्युत, जेई आशीष एवं जेई विशाल तथा सम्बन्धित क्षेत्र के उप निरीक्षक उपस्थित रहे।