Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeशृंगवरपुर ब्लॉक में प्रमुख के बैठने का कच्छ नहीं

शृंगवरपुर ब्लॉक में प्रमुख के बैठने का कच्छ नहीं

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : भगवन राम और निषादराज से जोड़ कर बड़े तड़क भड़क के साथ बना नया ब्लॉक श्रृंगवेरपुर आज अपने भवन के लिए तरस रहा है , ब्लॉक बना हुआ है और आरईडी ब्लॉक भवन बना रहा है लेकिन इतने दिन तक अभी बन कर नहीं तैयार हुआ ,  कब तक कम्प्लीट  होगा इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है .
अस्थायी ब्लॉक भवन  में जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख के बैठने का कोई कच्छ नहीं है और बीडीओ के कच्छ में ब्लॉक प्रमुख को बैठकर जनता की बात सुननी होती है .
इस बाबत बीडीओ से बात करने पर उन्होंने बताया की शृंगवरपुर ब्लॉक का भवन निर्माणाधीन है , अभी बन कर तैयार नहीं हुआ है जिसकी वजह से ब्लॉक प्रमुख मैडम बीडीओ कच्छ में बैठती हैं , भवन बनते ही उनका कच्छ होगा , एक सवाल के जवाब में बीडीओ ने बताया कि आरईडी भवन बना रहा है और अभी अगली क़िस्त नहीं आयी है , जल्द से जल्द भवन तैयार होगा .
यह प्रशाशन की लापरवाही ही है कि आये दिन श्रृंगवेरपुर में राजनितिक और धार्मिक  कार्यक्रम आयोजित होते हैं देश प्रदेश से वीवीआईपी लोगों का आना जाना रहता है  और राम के नाम पर शृंगवरपुर ब्लॉक नए ब्लॉक का गठन हुआ लेकिन साल भर से ज्यादा समय होने के बावजूद अभी तक ब्लॉक का भवन नहीं तैयार हुआ .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular