Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeArticleतुम्हारी मेहनत में कोई कमी नही

तुम्हारी मेहनत में कोई कमी नही

मेरे प्यारे हाई स्कूल,इंटर में सिर्फ़ पास होने वाले बच्चों। देखो एक बात जान लो,न तो तुम्हारे नम्बर कम आये है,न तो तुम्हारी मेहनत में कोई कमी थी। तुमने जितना किया अच्छा किया। न तो रोने की ज़रूरत है और न ही खाना पीना छोड़ने की और न ही मानसिक रूप से परेशान होने की ज़रूरत है।
बच्चो मौक़े अभी और है,हमेशा आते रहेंगे। लेकिन बस एक बात गांठ बांध लो की अब आगे हर मौके को आखिरी मौका समझना,ये सोचकर आगे की परीक्षा की तैयारी करना की इस परीक्षा में सबसे ज़बरदस्त प्रदर्शन करना है। जो कमी पहले रही है,उस कमी के एक एक कारण को सुधार कर अगली परीक्षा में आगे बढ़ना है।
जानता हूँ तुम अपना ट्यूशन नही लगा पाए घर के बजट के कारण, तुम घण्टो पढ़ न सके कुछ मुसीबतों के कारण । लेकिन उसका मतलब ये नही है की तुम पीछे हो।
घर की जिम्मेदारी उठाकर पढ़ते रहे,ऐसी अवस्था भी टॉपर वाली है। तुम्हे बिल्कुल भी परेशान नही  होना है।
एक लंबी सांस लो और दसवीं के बच्चे इंटर के लिए ताबड़तोड़ मेहनत अभी शुरू करो और इंटर वाले स्नातक में जबरदस्त रिजल्ट देने की कसम खाओ। आज अभी इसी समय से टाइम टेबल बना डालो, हर कोर्स हर सब्जेक्ट को अपनी समझ के अनुसार समय बांट दो।
बच्चो तुम्हे आगे बढ़ना है,हर हाल में बढ़ना है,घर की मुसीबत को चीर फाड़ करके आगे निकलना है। घबराना नही है,हर दिन नए जोश के साथ आगे की तैयारी करो।
मार्कशीट तुम्हारा भविष्य नही तय करेगी,लेकिन शिक्षा में मेहनत,काले अक्षरों से दोस्ती ज़रूर भविष्य संवारेगी।
उन सभी बच्चों को प्रेम के अथाह सागर से शुभकामनाए, भले न फर्स्ट आये न सेकंड सिर्फ पास हुए,पर जीते तुम भी हो बच्चो
अब आगे खूब मेहनत करना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular