ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही, बशर्ते निखारने की जरूरत है : राकेश

0
128

अवधनामा संवाददाता

प्रा. व पू.मा.वि. विशंभरपुर की टीम रही ओवर ऑल चैंपियन

कुशीनगर। कसया क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशंभरपुर में बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सिसवा धोकरहा का आयोजन सम्पन्न हुआ। इसमें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशंभरपुर की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही।

प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका परिषद कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में सहायक साबित होती है। नगर पालिका स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी। जूनियर बालक वर्ग खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशम्भरपुर व कंपोजिट विद्यालय सबया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशम्भरपुर की टीम विजयी रही। खो खो प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर विजेता तो बटेसरा खास उपविजेता रहा। जूनियर बालक कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय सबया विजेता व विशम्भरपुर की टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर विजेता तो बटेसरा खास की टीम उपविजेता रही। जूनियर स्तर बालकों के दौड़ में बेलवा पलक धारी के एजाज प्रथम तो सबया के राज द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर बालक 200 मीटर दौड़ में बेलवा पलक धारी के एजाज प्रथम तो विशम्भरपुर के दिलीप द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में विशम्भरपुर के मनोज प्रथम तो बेलवा पलक धारी के सागर द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर दौड़ में बटेसरा के अंकित विजेता तो विशम्भरपुर के संजय उपविजेता रहे। बालक100 मीटर प्राथमिक स्तर में विशम्भरपुर के बृजेश विजेता तो बेलवा पलक धारी की रवि उपविजेता रहे। 200 मीटर दौड़ में बेलवा पलक धारी के किशन प्रथम तो विशम्भरपुर के कृष्णा द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में संगम विशंभरपुर के संगम विजेता तो बेलवा पलक धारी के हिमांशु उपविजेता रहे। लंबी कूद जूनियर स्तर बालक में दिलीप विजेता रहे। बालिका वर्ग में सुप्रिया विजेता रही। खेल के उपरांत विजयी बच्चों को सभासद प्रकाश चंद भारती व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक जगदीश नारायण पाण्डेय ने पुरस्कार वितरण किया। खेल प्रतियोगिता के निर्णायक ब्लाक व्यायाम शिक्षक संजय सिंह व चंद्रपाल सिंह रहे। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक संयोजक पुष्पा सिंह व सहसंयोजक अमर प्रकाश पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया। संचालन आलोक कुमार तिवारी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here