अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जियासड मे स्वर्गीय राम कुंवर सिंह स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में जेपीएल छात्रसंघ अंडर आर्म नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने किया श्री सिंह ने उद्घाटन के पश्चात कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उदयमान खिलाड़ियों की कमी नहीं है बल्कि संसाधन एवं सुविधाओं का अभाव है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर खिलाड़ी देश और विदेश में नाम रोशन करते हैं श्री सिंह ने टूर्नामेंट के आयोजक सचिन कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट निरंतर होने चाहिए हम हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं। उद्घाटन मैच केकेआर खरिहानी और जय चंद्रपुर के बीच खेला गया जिसमें केकेआर खरिहानी टीम विजई रही। उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से हरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक, अविनाश सिंह ,मनोज यादव, अखिलेश कुमार, सीताराम यादव, कृष्णा चौरसिया, अमित सिंह टोनू, धीरज पांडे, राजू सिंह, सचिन कुमार, धनंजय बाबा, डॉक्टर एस के यादव, राजेश सिंह, अवनीश सिंह टाइगर, डॉक्टर विकास, विशाल सिंह, टमाटर, पिंटू गुप्ता, सत्यपाल सिंह ,अच्छेलाल, दीपक, रतन, अमित ,शुभम, सोमनाथ आदि लोग उपस्थित थे।