बांध में किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है, बांध पूर्णतः सुरक्षित है : डीएम

0
69

There is no damage of any kind in the dam, the dam is completely safe: DM

अवधनामा संवाददाता

घाघरा नदी से हो रही कटान का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
आजमगढ़ (Azamgarh)। जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह द्वारा तहसील सगड़ी के अन्तर्गत बाढ़ क्षेत्र गांगेपुर मठिया में घाघरा नदी से हो रही कटान का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बाढ़ क्षेत्र पर नजर रखा जा रहा है। बांध में किसी भी प्रकार की कोई क्षति नही हुई है, बांध पूर्णतः सुरक्षित है।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील किया कि किसी भी प्रकार का पैनिक ना करें, सचेत रहें और सम्पर्क बनाये रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि 100 की जगह 200 लेबर लगायें, बंबू क्रेट हमेशा पर्याप्त मात्रा में तैयार रखें, काम की प्रगति धीमी देखकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड से काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड द्वारा बताया गया कि 100 लेबर और पांच बंबू क्रेट तैयार हो रहे हैं, जो डंप किया जा रहा है। लेबर और बंबू क्रेट पत्थर बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को समय रहते पूर्ण करा लिए जाएं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाढ़ चौकियॉ पूरी तरह सक्रिय हैं, पुलिस की टीम दिन-रात यहॉ पर गस्त कर रही है, जहॉ कहीं भी आवश्यकता होगी, उनकी मदद की जायेगी।
इस अवसर पर एडीएम वित्त गुरु प्रसाद गुप्ता, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार, सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड आजमगढ़ दिलीप कुमार, सहायक अभियंता धनंजय कुमार यादव, जूनियर इंजीनियरसंजय कुमार, थानाध्यक्ष रौनापार, चौकी प्रभारी महुला उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here