शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, जो आगे निकल जाएगा भविष्य में वही उन्नति करेगा : डॉ अरुण

0
181

अवधनामा संवाददाता

सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रमाण पत्र पाकर खिले छात्रों के चेहरे

कप्तानगंज, कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के सेंट जेवियर्स स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें वर्तमान सत्र में विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र-छात्राओं को स्कूल के डायरेक्टर आकाश चंद्रा द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ‘डा. अरुण श्रीवास्तव एवं विद्यालय सचिव ‘रत्नेश चंद्रा’ ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंग किया। इस दौरान वर्तमान शिक्षण सत्र मे उच्च स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 4 साक्षी एवं सोहेब प्रथम, अरनव एवं अनव बगरिया द्वितीय, अंशिका एवं राज नंदिनी तृतीय कक्षा 5 पूजा, अथर्व एवं कशिश प्रथम,तान्या एवं शमा द्वितीय, अंशिका तिवारी एवं अंशिका यादव तृतीय, कक्षा छट्ठवी कनीज फात्मा एवं नैनीश प्रथम, आराधना एवं नित्या द्वितीय, इशिका एवं रीधिमान तृतीय, कक्षा सातवी राजपाटील एवं अभिनव प्रथम, अब्दुल रहमान, एजाज एवं उज्जवल द्वितीय स्वरित एवं आरव तृतीय, कक्षा आठवीं अंजु कुशवाहा एवं सौम्या प्रथम, अनुराग एवं शाद खान, द्वितीय, अंशु सिंह एवम जागृति तृतीय, कक्षा नवमी उत्कर्ष एवं स्वाति प्रथम, अदिति एवं दीपशिखा द्वितीय, नीलेश एवं नियति तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि ‘डा. अरुण श्रीवास्तव’ ने बच्चो को स्वस्थ संबधी एवं जीवन शैली की विशेष जानकारी दी। कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, आज का युग कम्प्यूटर का युग है। इस स्पर्धा मे जो आगे निकल जाएगा भविष्य में वही उन्नति करेगा। जब आपका स्वास्थ अच्छा होगा तभी आप अच्छे जीवन शैली को बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद शर्मा एवं प्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय ने कक्षा नर्सरी से नवी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शशि कुमार चौरसिया और समन्वयक मो अरशद अली ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक अमीन, रत्नेश मिश्रा, सतीश, स्वाति, सदरीलम, रंजीत, यशवंत, अजय, रुखसार, अंशिका, इशरत, रहना, नुशरत, शिप्रा, सीमा, साक्षी, अमृता, पूनम, श्रवण, विजय, संजीव, प्रवीण, रागिनी, मिताली, कोमल, विपिन, विभा, ज्योति, प्रतिभा सुमन सुमिता आदि मौजूद रहे।

इनसेट

स्टूडेंट ऑफ द ईयर & जेम्स ऑफ द स्कूल का मिला पुरस्कार

विद्यालय में स्टूडेंट ऑफ द ईयर & जेम्स ऑफ द स्कूल का पुरस्कार पाने वाले अभिषेक सिंह, सिल्की, संजना, सौम्या,उत्कर्ष, आदर्श, अन्विता, अली असलम, राजवीर, आयुष, आर्या, शौर्य, साक्षी, परिधि, इशिका, संतानु, महक प्रवीण प्रकाश, अर्पिता इत्यादि को दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here