उन्नाव गंगा नदी पर पुराना पुल बना टूट गया था जिसको नया बनवाने के लिए सदर विधायक ने पूरजोर मुद्दा उठाया इस पर सरकार ने अपनी हरी झंडी दिखाकर गंगा पर पुल बनाने के लिए जिसका निरीक्षण करने के लिए सेतु निगम की एक टीम पहुँची। जिसने विधिवत निरीक्षण किया।
बताते चले कि शुक्लागंज में ब्रिटीश जमाने का पुल धराशायी हो गया था जो लगभग 150 वर्ष पुराना था जो टूट गया था जिस पर नया बनाने के लिए सद विधायक पंकज गुप्ता ने पुरजोर मुद्दा उठाया था। इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी थी। नया पुल गंगा बनाने के लिए राज्य सेतु निगम की एक टीम आयी जो स्टीमेट तैयार करेगी टीम सहायक अभियन्ता अनुराग एवं सहयोगी राकेश पाण्डेय पहुँच कर स्थलीय निरीक्षण किया और वह अपने साथ नये पुल का नक्शा भी लाये थे पुल के नक्शे के अनुसार उसका स्टीमेट तैयार की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वही टीम स्टीमेट तैयार शासन को भेजेगी निरीक्षण के दौरान गंगाघाट के चेयरमैन एवं अन्य लोग उपस्थित थे लोगो को जब जानकारी हुई तो खुशी का ठिकाना नही रहा।
Also read