शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की स्वीकृति की घोषणा के बाद जिले के शिक्षकों और कर्मचारियों में हर्षोल्लास का माहौल है।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शैक्षिक महासंघ, उर्दू शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक निर्णय का जश्न मनाया और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।शिक्षकों का कहना है कि वेतन आयोग के गठन को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पहले सरकार द्वारा इस पर निर्णय टालते रहने से निराशा बढ़ रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा अचानक इसकी स्वीकृति की घोषणा ने शिक्षकों और कर्मचारियों को विशेष खुशी दी है।
इस खुशी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, अंकुर त्रिपाठी, अवधेश मैथिल, उपेन्द्र गुप्ता, अनिरुद्ध वर्मा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मगरे लाल, जिला मंत्री विश्राम सिंह, संदीप मिश्रा, और उर्दू शिक्षक संघ के अनीस अहमद, परवेज आलम, इमरान सईद, भुवनेश्वर गुप्ता, और नरेन्द्र जयसवाल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की सराहना की और इसे कर्मचारियों और शिक्षकों के हित में लिया गया ऐतिहासिक कदम बताया। इस घोषणा के बाद शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच उत्साह का माहौल है, जो लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे।
Also read