अवधनामा संवाददाता
महुअवा बुजुर्ग सचिवालय में भगवान बुद्ध व बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण
हाटा, कुशीनगर। सुकरौली विकास खंण्ड के ग्राम महुअवा बुजुर्ग में ग्राम सचिवालय पर अखिल भारतीय बाबा साहेब अंबेडकर समिति के तत्वावधान में बाबा साहेब अंबेडकर व तथागत भगवान बुद्ध की मुर्ति का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के पिता नन्द कुमार बघेल विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा ने भगवान बुद्ध और बाबा साहेब के मुर्ति का अनावरण किया।
इस दौरान नन्द कुमार बघेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे महापुरुष की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर उपस्थित हैं। जिन्होंने मानव जीवन को आत्मसार करने के लिए अनेक उपदेश दिए। जिसमें उन्होंने कहा पाखंड द्वेष को भूल कर के तभी हम सभी का विकास हो सकता है। जब मन शुद्ध होगा तो आत्मा शुद्ध होगी आत्मा से ही परमात्मा का मिलन संभव है। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि सच्ची भक्ति वह होती है जो मानवता की भावना से ओतप्रोत होती है व्यक्ति को व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए तभी जाकर के उस परमपिता परमेश्वर को शांति मिलती है जिस कार्य से मानव जाति का कल्याण हो वही कार्य हम सभी को करना चाहिए। मानव एक सामाजिक प्राणी है उसका दायित्व समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हमें सभी जीव जंतुओं के साथ साथ इस प्रकृति में व्याप्त सभी चीजों की रक्षा सुरक्षा करने का अधिकार उस परमपिता परमेश्वर ने हमको दिया है इसलिए हमें सृष्टि में जो भी चर अचर जीव जंतु है उनको साथ में लेकर के उनके कल्याण तथा अपने कल्याण की बात करनी चाहिए तभी सच्ची मानवता और इन महापुरुषों का सपना साकार होगा। बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा संविधान लिखा गया था जिससे पूरे भारत के कानून व्यवस्था चलती है।
Also read