अवधनामा संवाददाता
विभिन्न रोगों के लक्षणों वाले मरीजों की सूची तैयार कर रही आशाएं
गुणवत्तापूर्ण तरीके से लक्ष्य पूर्ण करने पर दिया बल
ललितपुर। विभागीय कर्मियों द्वारा बताए जा रहे उपायों को अपनाकर संक्रामक रोगों की चपेट में आने से बचा जा सकता है। विशेषकर अपने घर के अंदर व बाहर साफ सफाई रखे और खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोए। यह कहना मुख्य चिकित्सा अधिकारी का है। सीएमओ सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी एवं दस्तक अभियान की अंतर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी विभागों द्वारा अपना अपना लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करना है। इस समय दस्तक अभियान संचालित हो रहा है, जो 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर घर पहुंच रही है द्य इस दौरान उनके द्वारा बुखार के मरीज,खांसी, जुकाम के लक्षण वाले व कुपोषित बच्चो एवं मलेरिया के लार्वा वाले घरों की सूची तैयार की जाएगी,साथ ही संचारी रोगों से बचाओ व रोकथाम के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। इस तरह से संचारी रोगो के प्रति नागरिकों में जागरूकता आएगी। अंत में सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की। बैठक में जिला अस्पताल पुरुष सीएमएस डा.राजेंद्र प्रसाद, महिला अस्पताल सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, डीएसओ डा.आर.एन.सोनी, डीपीओ नीरज सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा.सुमित, यूनिसेफ से अर्पिता आदि उपस्थित रहे।
सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह ने बताया कि संचारी रोगों पर सीधा वार करने के लिए प्रचार सामग्री का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसमें बचाव व उपाय के बारे में बताया गया है। बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। सिर, हाथ-पाव एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखें। बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें। बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने हेल्पलाइन नं. 1800-180-5145 जारी किया है, इस पर संपर्क करके भी चिकित्सीय सहायता प्राप्त की जा सकती है।