अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
बिना मंडी शुल्क के अवैध तरीके से खाद्यान्न से लदी गाड़ियां भेजी जाती बाहर
राठ (हमीरपुर): कस्बा स्थित नवीन गल्ला मंडी में कई सालों से चल रही मंडी शुल्क की चोरी रोकने में स्थानीय प्रशासन मौन धारण किए है। किसानों का खाद्यान्न कम कीमत पर खरीद कर उनका जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है और वही खाद्यान्न बिना मंडी शुल्क यानी बिना प्रपत्र 9 के ही मंडी से खाद्यान्न से लदी गाड़ियां बाहर भेजी जाती है। जिससे मंडी शुल्क की जमकर चोरी करके मंडी के जिम्मेदार मालामाल हो रहे हैं। वहीं प्रशासन जानकर भी अंजान बने हुए हैं। दूरदराज के व्यापारी मंडी कर्मियों से सेटिंग कर खाद्यान्न से लदी गाड़ियों को बिना गेट पास के ही निकाला जा रहा है। जिसके लगातार फोटो वीडियो भी वायरस होते रहते हैं। हालांकि मामले में प्रशासन को भी अवगत कराया जाता है। लेकिन कार्रवाई का आश्वासन देकर नजर अंदाज कर दिया जाता है। जिससे साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि ऐसे मामलों पर प्रशासन कार्रवाई करने में रुचि क्यों नहीं ले रहा है। आखिर इसके पीछे वजह क्या है? क्योंकि शाम होते ही गाड़ियों में खाद्यान्न लादकर बिना गेट पास के ही परिवहन कर जिले व राज्य से बाहर भेजा जा रहा है जो की मंडी शुल्क का भुगतान किए बगैर ही कृषि उपज को अवैध तरीके से परिवहन कर जिले में भेजा जा रहा है। कर्मचारियों की लापरवाही से कृषि उपज मंडी को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मामले में मंडी सचिव का कहना है कि यदि ऐसा पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जायेगी। जबकि किसानो का आरोप है कि मंडी सचिव और कर्मचारियों की मिलीभगत से मंडी शुल्क की जमकर चोरी की जाती है यदि मंडी सचिव इस चोरी में शामिल नही होते तो कई वर्षो से चल रहे इस अवैध कार्य पर कार्यवाही जरूर करते।
जानकारी के मुताबिक कई बार इसकी शिकायत भी हुई लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति ही की गयी है।