रोजगार के अभाव में शिक्षित बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश है : रमेश यादव

0
81

 

There is a lot of resentment among educated unemployed youth due to lack of employment: Ramesh Yadav

अवधनामा संवाददाता

रानी की सराय / आज़मगढ़। (Rani Ki Sarai / Azamgarh.) नवयुवक बेरोजगार बीपीएड बेरोजगार संघ की संयुक्त बैठक महर्षि दत्तात्रेय धाम पर स्थित जय बजरंग अखाड़ा दत्तात्रेय के परिसर में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में यादव सेना जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने नौजवान एवं बेरोजगार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रोजगार के अभाव में शिक्षित बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बैठक में समस्त नौजवान युवाओं ने अपनी समस्याओं पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने बैठक में नौजवान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय लगभग 04 वर्षों से राज्य तथा 07 वर्षों से केंद्र की भर्तियों को रोक कर सरकारे बेरोजगारी बढ़ा कर देश के समस्त नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रही है। जब की चुनाव के समय झूठे वादे कर सभी लोगों को गुमराह कर सत्तासीन होने के बाद अपने क्षेत्र में भी लोग नहीं पहुंचे हैं । अमरजीत यादव ने कहा कि पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी अत्याचार तथा भ्रष्टाचार का आतंक फैला हुआ है अपना हक और अधिकार मांगने पर आवाज उठाने वाले लोगों के ऊपर लाठियां बरसाया जाता है । इस लिए जब तक नौजवान युवा संगठित होकर अपना हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा तभी न्याय मिलेगा। इस अवसर पर मिथिलेश यादव, रामकुमार राम, प्रवेश यादव, मनीष, धीरज, संतोष, अर्जुन, गम्भीर तथा अन्य नवयुवक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here