Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurमोहम्मदी मे अवैध तरीके से चल रहे डग्गामार वाहनों की भरमार जिम्मेदार...

मोहम्मदी मे अवैध तरीके से चल रहे डग्गामार वाहनों की भरमार जिम्मेदार मौन

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी. मोहम्मदी मे अवैध तरीके से चल रहे डग्गामार बाहनों की भरमार है लेकिन जिम्मेदार देख के भी अन्जान बने हुए हैं क्या कारण है जो अबैध तरीके से चल रहे वाहनों पे कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे डग्गामार वाहनों का संचालन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है आखिर किसके संरक्षण में ये सारे अवैध वाहन चल रहे हैं। रोज 4 से 6 डबल डेकर बसें मोहम्मदी से दिल्ली तक संचालित की जाती हैं जिनका कोई परमिशन नहीं है और डबल डेकर बसों में भूसे की तरह सवारियों को भरा जाता है और प्रती व्यक्ति चार से साढ़े चार सौ रुपये बसूले जाते हैं जबकि जिन सवारियों से 450 लिए जाते हैं उन्हें स्लीपर सीट कह कर बैठाया जाता है और 1 स्लीपर सीट में सिर्फ दो व्यक्तियों के लेटने की जगह होती है उसमें चार व्यक्तियों को बैठाया जाता है। लेकिन जिम्मेदार जान के भी अनजान बने हुए हैं क्या कारण है आखिर क्यों नहीं इन वाहनों पर कोई कार्यवाही की जा रही है किसका संरक्षण प्राप्त है इनको क्या कहीं प्रशासन की मिलीभगत से तो नहीं संचालित हो रहे हैं। अगर एैसा नहीं तो कोई करवाई क्यों नहीं की जाती है जबकि इन बसों के एवं डग्गामार मैजिकों के संचालन से रोज विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है फिर भी जिम्मेदार क्यों मौनी व्रत रखे हुए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular