सड़क पटरियों पर खड़े डग्गामार वाहनों से लगा रहता है जाम

0
19

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत के सबसे व्यस्ततम मंदिर चौराहे के पास अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। सड़क की दोनों तरफ की पटरियों पर बेतरतीब खड़े वाहन और स्थानीय दुकानदारों की ओर से लगाए जाने वाले सामान तथा फ्लैक्स बोर्ड की वजह से जाम लग रहा है।

वहीं लगन चलने से दूसरे प्रदेशों  से भारी संख्या में आए वाहनों की भरमार भी नगर सहित तहसील क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रही है। जानकारी के अनुसार डुमरियागंज नगर स्थित मंदिर चौराहा होते हुए डुमरियागंज बढ़नी मार्ग, बस्ती मार्ग और उतरौला बलरामपुर मार्ग और बांसी व रूधौली मार्ग के लिए प्रति दिन हजारों वाहनों का आवागमन लगा रहता है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे मंदिर चौराहा के निकट वाहनों का जाम लग गया। जो लगभग आधे घंटे लगा रहा। शाम पांच बजे के करीब भी सामान लदे बड़े वाहन के गलत पार्किंग से थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। इस दौरान बढ़नी मार्ग और बस्ती मार्ग सहित डुमरियागंज नगर के अंदर जाने वाले रूट पर वाहनों की कतारें लग गईं।

गनीमत रही की डाक बंगला गेट के पास स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से थोड़ी देर में ही जाम खत्म हो गया। जब की जिलाधिकारी का आदेश है कि फुटपाथ खाली रहे मगर उसके बावजूद लोग गाडियां फुटपाथ पर ही खड़ी कर देते हैं और वाहनों की क्रासिंग में दिक्कत आती है जिससे बार बार जाम लगता है यही हाल बैदोला चौराहे का है यहां पर पूरे फुटपाथ पर ठेले वालों का कब्जा है और बांसी से आने वाली बड़ी गाड़ियों को मोड़ने में दिक्कत होती है जिससे बीच चौराहे पर गाड़ी खड़ी हो जाती है और जाम लग जाता है जिससे पब्लिक को घन्टो परेशान होना पड़ता है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here