मोदी योगी सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामो में बेतहासा बृद्धि

0
36

There is a huge increase in the prices of diesel petrol cylinders in the Modi Yogi government.

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र (Sonbhdra ) सोनभद्र कांग्रेस द्वारा डबल इंजन की मोदी योगी सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामो में बेतहासा बृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती,खत्म होती नौकरियां,खाद्यपदार्थ मूल्यों के अत्यधिक बोझ तले दबी जनता को इसके निजात की मांग को लेकर रोबर्ट्सगंज मार्केट स्थित विजयगढ़ पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन किया किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूल्य बृद्धि के खिलाफ तख्ती लेकर घण्टो किया प्रदर्शन..
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय व जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि नोटबन्दी के बाद आर्थिक मंदी से लाखों लोगों ने अपनी आय में कमी देखी है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल अकेले भाजपा सरकार ने कीमतों में 47 बार बढ़ोतरी की और पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: ₹ 26.79 और ₹ 25.02 की वृद्धि हुई है कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है और वह भाजपा सरकार को लोगों पर और प्रहार नहीं करने देगी सारे कोरोना प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करते हुए, हमारे नेता नियमित रूप से तेल की कीमतों में अनुचित वृद्धि के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसी कड़ी में आज जनपद सोनभद्रा में भी प्रदर्शन कर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से भारतीय युवा कांग्रेस करती है।।
सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार अपार मंहगाई दिखा कर उसपर राजनीति कर सत्ता में आई लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा अपनी सरकार,संगठन व कार्यालयों को बनवाने में मस्त है उसे आम जनमानस से कोई लेना देना नही डीजल पेट्रोल, सिलेंडर व खाद्य सामग्री में बेतहासा मूल्य बृद्धि लगातार किया जा रहा जिससे कि आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया अगर विपक्ष इसका विरोध करता तो सत्ता सासन प्रसासन द्वारा मुकदमा लिख कार्यकर्ताओ की आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा कांग्रेस ने यह देश बनाया है इस देश हम मोदी सरकार के हाथों बर्बाद नही होने देंगे और आमजनमानस से जुड़ी समस्यावो पर आवाज़ निरन्तर बुलन्द होती रहेगी।।
उक्त अवसर पर सेवादल के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सत्यम पांडेय,वीरेंद्र शुक्ला, प्रदीप चौबे, गुंजन श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, गणेश विश्वकर्मा,विनय गोंड, रामाज्ञा त्रिपाठी, मोहम्मद अकरम,सन्नी शुक्ला,संजय वियार,अनिल बियार,राजकुमार चौरसिया,प्रदीप चौहान,सतीश विश्वकर्मा,शिवम पांडेय उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here