स्वास्थ्य केंद्र पर कोविडशील्ड टीकाकरण के लिये हो रही भारी भीड़, नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंसिंग

0
66

There is a huge crowd for the vaccination of KovidShield at the health center, social distancing is not happening

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। (Azamgarh)आजमगढ़ मंडल मुख्यालय पर टीकाकरण की शुरुआत हुई टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी चाहे जिला मुख्यालय पर महिला अस्पताल हो या दूरदराज का इलाका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ब्लाॅक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविडशील्ड टीकाकरण पंजीकृत एवं पहले से बुकिंग कराए लोगों को लगाया जा रहा। वही 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा रही है और कोविशिल्ड के डोज को 42 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया, जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई तो वही लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस की भी व्यवस्था कर दी गई है जिससे किसी को कोई असुविधा ना हो।
18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं के लिए भारत सरकार ने कोविडशील्ड टीका लगाने का ही अभी तक निर्णय लिया है जो सभी सरकारी चिकित्सालयों के केन्द्र पर लगेगा ,ये टीका 18 वर्ष से ऊपर के सिर्फ उन्ही पात्रों को लगाया जायेगा जिन्होंने पूर्व में अपना पंजीकरण कराने के साथ साथ चयनित स्थल हेतु बुकिंग भी करा लिया हो ।इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर 250 लोगो का शनिवार तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है उन्ही लोगो को आज टीका लगाया जा रहा। टीकाकरण स्थल पर किसी प्रकार की जबरदस्ती सरकार के इस अतिमहत्वाकांक्षी एवं उच्च वरीयता वाले कार्यक्रम में अवरोध माना जायेगा । स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवा सिंह ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर किसी प्रकार का पंजीकरण या बुकिंग की सुविधा शासन के आदेश से बंद कर दी गई है इसलिए सभी युवाओं से अनुरोध है कि किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती टीकाकरण स्थल पर मत करें । जिनकी बुकिंग अभी नही हो पा रही वे अपनी पारी का इंतज़ार करें यह टीकाकरण कार्यक्रम लंबे समय तक चलने वाला है। सभी को अवसर मिलेगा सरकार सभी युवाओं को टीकाकरण कराने के लिए खुद से प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने बताया कि ये संभव है लंबे समय से प्रतीक्षारत युवा अपना टीकाकरण कराने के लिए उतावले थे वर्तमान कोविड महामारी का विकराल स्वरूप इससे बचाव हेतु टीका ही एक मात्र सुरक्षित रास्ता है उनको और जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इन सभी बातों से सरकार अवगत है , इसीलिए प्रयास है लगातार चलने वाले इस अभियान में जैसे जैसे टीकों की और उपलब्धता बढ़ती जायेगी हमारे सत्र स्थलों को और बढ़ाया जायेगा ।हमें उम्मीद है कि हम आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टीके से आच्छादित करने के लिए और नये टीकाकरण स्थलों को चिन्हित करेंगे जिससे और ज्यादा सत्र स्थल पर टीकाकरण अभियान को चलाया जा सके परन्तु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में थोड़ा धैर्य के साथ आॅनलाईन बुकिंग कराते हुए अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पर ही टीका लगवाएं और अपनी पारी का इंतज़ार करें ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here